भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अगर ये हो कि हर इक दिल में प्यार भर जाये / नवीन सी. चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सी. चतुर्वेदी }} {{KKCatGhazal}} <poem>अगर य...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:27, 13 दिसम्बर 2012 के समय का अवतरण
अगर ये हो कि हरिक दिल में प्यार भर जाये
तो कायनात घड़ी भर में ही सँवर जाये
किसी की याद मुझे भी उदास कर जाये
कोई तो हो जो मेरे ज़िक्र से सिहर जाये
किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार
नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये
जो उसको रोज़ ही आना है मेरे ख़्वाबों में
तो मेरी पलकों पे उल्फ़त का नक्श धर जाये
तपिश के दौर ने “शबनम की उम्र” कम कर दी
घटा घिरे तो गुलिस्ताँ निखर-निखर जाये
बहुत ज़ियादा नहीं दूर अब वो सुब्ह ‘नवीन’
फ़क़त ये रात किसी तरह से गुजर जाये