भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अब आयेगा वो झोंका ताज़गी का / नवीन सी. चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सी. चतुर्वेदी }} {{KKCatGhazal}} <poem> अब आ...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:33, 13 दिसम्बर 2012 के समय का अवतरण
अब आयेगा वो झोंका ताज़गी का
दरीचा खुल गया है शायरी का
किनारे काटती ही जा रही है
मैं पानी बन गया हूँ किस नदी का
कसक दिल में है कुछ इस तरह जैसे
भरोसा तोड़ डाला हो किसी का
पता चल जाये तो जड़ से मिटा दूँ
सिरा मिलता नहीं पर तीरगी का
मैं उसको बाँहों में रखता जकड़ कर
बदन होता जो उस पल की खुशी का
छुपाऊँ किस तरह उस से मुहब्बत
उसे भी इल्म है दिल की लगी का