भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम तुम हैं आधी रात है और माहे-नीम है / पवन कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन कुमार }} Category:ग़ज़ल <poem> हम तुम ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=पवन कुमार  
 
|रचनाकार=पवन कुमार  
 
}}
 
}}
[[Category:ग़ज़ल]]
+
{{KKCatGhazal}}
 
<poem>
 
<poem>
 
हम तुम हैं आधी रात है और माहे-नीम है
 
हम तुम हैं आधी रात है और माहे-नीम है

20:32, 25 अप्रैल 2013 का अवतरण

हम तुम हैं आधी रात है और माहे-नीम है
क्या इसके बाद भी कोई मंज“र अज़ीम है

लहरों को भेजता है तकाजे के वास्ते
साहिल है कर्जदार समंदर मुनीम है

वो खुश कि उसके हिस्से में आया है सारा बाग“
मैं ख़ुश कि मेरे हिस्से में बादे-नसीम है

क्या वज्ह पेश आयी अधूरा है जो सफ’र
रस्ता ही थक गया है कि राही मुकीम है

जब जब हुआ फ’साद तो हर एक पारसा
साबित हुआ कि चाल चलन से यतीम है

फेहरिस्त में तो नाम बहुत दर्ज हैं मगर
जो गर्दिशों में साथ रहे वो नदीम है

मज़हब का जो अलम लिए फिरते हैं आजकल
उनकी नज़र में राम न दिल में रहीम है

साया है कम तो फि’क्र नहीं क्यूँ कि वो शजर
ऊँचाई की हवस के लिए मुस्तकीम है

अज़ीम = शानदार, वुसूलयाबी = वसूलने के लिए, बाद-ए-नसीम = शीतल/सुगन्धित हवा,
मुकीम = ठहरा हुआ, फ’साद = झगड़ा, नदीम = दोस्त, मुस्तकीम = सीधा खड़ा हुआ