"कोई नहीं किसी का सुनो इस जहान में / ‘अना’ क़ासमी" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अना' क़ासमी |संग्रह=मीठी सी चुभन/ '...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:39, 13 मई 2013 के समय का अवतरण
कोई नहीं किसी का सुनो इस जहान में
जिसको ख़बर है सबकी वो है आसमान में
इसके बग़ैर मिलता नहीं ज़िन्दगी का लुत्फ़
ख़तरे बहुत हैं वैसे तो ऊँची उड़ान में
ऐसे में एहतियात बरतने की बात है
देखो बिरेक टूट न जाये ढलान में
पूरी तरह ये दुनिया किसी को नहीं मिली
कितने निपट गये हैं इसी खींच तान में
मुझसे तेरा वजूद है तुझसे मिरा वक़ार
हीरा है तू तो देख, तिरा कद्रदान मैं
मांगे के पर और उस पे भी लिल्लाह ये गुरूर
ये पर बिखर भी सकते हैं ऊँची उड़ान में
पिघले नहीं जनाब ज़बां मेरी घिस गयी
कब तक क़सीदे पढ़ता रहूं तेरी शान में
क़ाबुल में सिर्फ़ घोड़े ही होते नहीं हैं दोस्त
कुछ दूसरी सिफत के भी हैं ख़ानदान में
यकजहती की मिसाल ज़मीं पर हमीं से है
हो देखना तो आईये हिन्दोस्तान में