भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"देखा मुझे तो शर्म से मुस्का के रह गया / ‘अना’ क़ासमी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अना' क़ासमी |संग्रह=मीठी सी चुभन/ '...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:49, 14 मई 2013 के समय का अवतरण
देखा मुझे तो शर्म से मुस्का के रह गया
उंगली को अपनी जु़ल्फ़ में उलझा के रह गया
ऐसा लगा कि दौड़ के लग जायेगा गले
दौड़ा ज़रूर बीच में बल खा के रह गया
दिल ने जगह दी जिसको वो लौटा नहीं कभी
आया जो एक बार, तो बस आ के रह गया
झुकती न गर निगाह तो खुल जाते सारे राज़
हाँ का सितारा आँख को चमका के रह गया
उसके इशारे मेरे भी पल्ले न पड़ सके
और वो भी भीड़-भाड़ में झल्ला में रह गया
दिल ने तो जाने कितनी दफ़ा कीं जसारतें
ईमान हर दफ़ा मुझे समझा के रह गया