भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेरी ख़ुशबू के तआकुब में भटकना ज़िंदगी है.. / श्रद्धा जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= श्रद्धा जैन }} {{KKCatGhazal}} <poem> पेड़ के फलद...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
 
पेड़ के फलदार बनने की कहानी रस भरी है   
 
पेड़ के फलदार बनने की कहानी रस भरी है   
 
शाख़ लेकिन मौसमों के हर सितम को झेलती है  
 
शाख़ लेकिन मौसमों के हर सितम को झेलती है  
 +
 +
सैकड़ों बातें इधर हैं उस तरफ बस खामुशी है
 +
कैसे सपने देखती हूँ मैं ये क्या दीवानगी है
  
 
गर तुम्हारी बात पर हँसता है अब तक ये ज़माना
 
गर तुम्हारी बात पर हँसता है अब तक ये ज़माना

21:20, 8 जुलाई 2013 का अवतरण

पेड़ के फलदार बनने की कहानी रस भरी है
शाख़ लेकिन मौसमों के हर सितम को झेलती है

सैकड़ों बातें इधर हैं उस तरफ बस खामुशी है
कैसे सपने देखती हूँ मैं ये क्या दीवानगी है

गर तुम्हारी बात पर हँसता है अब तक ये ज़माना
फिर समझ लेना अधूरी आज भी दीवानगी है

हो कभी शिकवे-गिले, तकरार, झगड़े भी कभी हों
रूठ कर ख़ामोश हो जाना तेरी आदत बुरी है

झूठ को सच, रात को दिन, उम्र भर कहते रहे, हम
तीरगी तो तीरगी है, रौशनी तो रौशनी है
     
नम हवाओं में तेरा एह्सास ज़िंदा है अभी तक
तेरी ख़ुशबू के तआकुब में भटकना ज़िंदगी है

रंग में दुनिया के आखिरकार हम भी ढल गए हैं
आइना भी अजनबी है अब जहाँ भी अजनबी है

अब मैं क्या अपना तआरुफ़ तुम को दूं 'श्रद्धा' बताओ
ज़िंदगी ग़ज़लें मेरी, पहचान मेरी शायरी है