भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
|रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज'
}}
[[Category:ग़ज़ल]]{{KKCatGhazal}}<poem>कहाँ पहुँचे सुहाने मंज़रों तक 
वो जिनका ध्यान था टूटे परों तक
 
जिन्हें हर हाल में सच बोलना था
 
पहुँचना था उन्हीं को कटघरों तक
 लकीरों को बताकर साँप अकसर 
धकेला उसने हमको अजगरों तक
 
नज़र अंदाज़ चिंगारी हुई थी
 
सुलगकर आग फैली है घरों तक
 
ये कौन आया हमारी गुफ़्तगू में
 
दिलों की बात पहुँची नश्तरों तक
 
उसे ही नाख़ुदा कहते रहे हम
 
हमें लाता रहा जो गह्वरों तक
 
ज़रा तैरो, बचा लो ख़ुद को , देखो
 
लो पानी आ गया अब तो सरों तक
 
सलीक़ा था कहाँ उसमें जो बिकता
 
सुख़न पहुँचा नहीं सौदागरों तक
 निशाँ तहज़ीब के मिलते यक़ीनन 
कोई आता अगर इन खण्डरों तक
 
नहीं अब ज़िन्दगी मक़सद जब उसका
 
तो महज़ब लाएगा ही मक़बरों तक
 निचुड़ना था किनारों को हमेशा 
नदी को भागना था सागरों तक
 
बचीं तो कल्पना बनकर उड़ेंगी
 
अजन्मी बेटियाँ भी अम्बरों तक
 
अक़ीदत ही नहीं जब तौर ‘द्विज’ का
 
पहुँचता वो कहाँ पैग़म्बरों तक
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,103
edits