भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"एक शाम / मजीद 'अमज़द'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मजीद 'अमज़द' }} {{KKCatNazm}} <poem> नदी के लरज़त...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
08:39, 20 अगस्त 2013 के समय का अवतरण
नदी के लरज़ते हुए पानियों पर
थिरकती हुई शोख़ किरनों ने चिंगारियाँ घोल दी हैं
थकी धूप ने आ के लहरों की फैली हुई नंगी बाँहों पे अपनी लटें खोल दी हैं
ये जू-ए-रवाँ है
कि बहते हुए फूल हैं जिन की ख़ुशबुएँ गीतों की सिस्कारियाँ हैं
ये पिघले हुए ज़र्द ताँबे की चादर पे उलझी हुई सिलवटें हैं
कि ज़ंजीर-हा-ए-रवाँ हैं
बस इक शोर-ए-तूफ़ाँ
किनारा न साहिल
निगाहों की हद तक
सलासिल सलासिल
कि जिन को उठाए हुए डोलती पंखड़ियों के सफ़ीने बहे जा रहे हैं
बहे जा रहें हैं
कहीं दूर इन घोर अंधेरों में जो फ़ासलों की रिदाएँ लपेटे खड़े हैं
जहाँ पर अबद का किनारा है और इक वो गाँव
वो गन्ने के क्यारों पे आती हुई डाक गाड़ी के भोरे धूँए की छिछलती सी छाँव