भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक्सीडेंट / मजीद 'अमज़द'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मजीद 'अमज़द' }} {{KKCatNazm}} <poem> मुझ से रोज़ ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:39, 20 अगस्त 2013 के समय का अवतरण

मुझ से रोज़ यही कहता है पक्की सड़क पर वो काला सा दाग़ जो कुछ दिन पहले
सुर्ख़ लहू का था इक छींटा चिकना गीला चमकीला चमकीला
मिट्टी उस पे गिरी और मैली सी इक पपड़ी उस पर से उतरी और फिर सिंधूरी सा इक ख़ाका उभरा
जो अब पक्की सड़क पर काला सा धब्बा है पिसी हुई बजरी में जज़्ब और जामिद अन-मिट
मुझ से रोज़ यही कहता है पक्की सड़क पर मसला हुआ वो दाग़ लहू का
मैंने तो पहली बार उस दिन
अपनी रंग-बिरंगी क़ाशों वाली गेंदों के पीछे
यूँही ज़रा इक जस्त भरी थी
अभी तो मेरा रोग़न भी कच्चा था
उस मिट्टी पर मुझ को उड़ेल दिया यूँ किस ने
वूँ वूँ मैं नहीं मिटता मैं तो हूँ अब भी हूँ

मैं से सुन कर डर जाता हूँ
काली बजरी के रोग़न में जीने वाले इस मासूम लहू की कौन सुनेगा
ममता बिक भी चुकी है चंद टकों में
क़ानून आँखें मीचे हुए है
क़ातिल पहिए बे-पहरा हैं