भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"इक तिश्ना-लब ने बढ़ कर जो साग़र उठा लिया / 'फना' निज़ामी कानपुरी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='फना' निज़ामी कानपुरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> इ...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:04, 26 अगस्त 2013 के समय का अवतरण
इक तिश्ना-लब ने बढ़ कर जो साग़र उठा लिया
हर बु-उल-हवस ने मय-कदा सर पर उठा लिया
मौजों के इत्तिहादद का आलम ने पूछिए
क़तरा उठा और उठ के समंदर उठा लिया
तरतीब दे रहा था मैं फ़हरिस्त-ए-दुश्मनान
यारों ने इतनी बात पे ख़ंजर उठा लिया
मैं ऐसा बाद-नसीब की जिस ने अज़ल के रोज़
फेंका हुआ किसी का मुक़द्दर उठा लिया