भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नज़र का मिल के टकराना न तुम भूले न हम भूले / कँवल डबावी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कँवल डबावी }} {{KKCatGhazal}} <poem> नज़र का मिल ...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:08, 27 अगस्त 2013 के समय का अवतरण
नज़र का मिल के टकराना न तुम भूले न हम भूले
मोहब्बत का वो अफ़्साना न तुम भूले न हम भूले
सताया था हमें कितना ज़माने के तग़य्युर ने
ज़माने का बदल जाना न तुम भूले न हम भूले
भरी बरसात में पैहम जुदाई के तसव्वुर से
वो मिल कर अश्क बरसाना न तुम भूले न हम भूले
बहारें गुलिस्ताँ की रास जब हम को न आई थीं
ख़िजाँ से दिल का बहलाना न तुम भूले न हम भूले
गुज़ारी कितनी रातें गिन के तारे दर्द-ए-फ़ुर्क़त में
जुदाई का वो अफ़्साना न तुम भूले न हम भूले
फ़रेब-ए-आरज़ू खाना ही फ़ितरत है मोहब्बत की
फ़रेब-ए-आरजू खाना न तुम भूले न हम भूले
हँसी में कटती थीं रातें खुशी में दिन गुज़रता था
‘कँवल’ माज़ी का अफ़्साना न तुम भूले न हम भूले