भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आ उठ चल, बाहर जीवन है / मानोशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('<poem>जीवन विषाद नहीं है, सुख है, है मन का यह भ्रम, जो दुख ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

00:51, 29 सितम्बर 2013 का अवतरण

जीवन विषाद नहीं है, सुख है,
है मन का यह भ्रम, जो दुख है,
मधुर स्मृति से आलिंगन-बद्ध
बैठ राह रोता मूरख है|

डर कर काँप रहा यह तन तर,
इक बिजली के कंपन ही से,
करुणा छोड़ स्वयं अपने पर,
आ उठ चल, बाहर जीवन है।

चल पथरीले रस्ते पर से,
धूप कड़ी गुज़रती सर से,
ना डरना तू कठिन प्रहर से,
छाँव लिये आगे तरुवर है।

द्वार-द्वार भटकता पागल
छोटी नाव, डराता सागर,
माँगे नीर, मिले लवण-जल
हाथ मे निज मीठा जल है।

खड़ी निराशा है मुँह बाये,
घेरे तत्पर अवसर पाये
दिखे अन्धेरों के साये, पर
गुफ़ा के अन्तिम द्वार किरण है।

आ उठ चल, बाहर जीवन है।