भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कहो जी मोहन कहाँ से आयो हमें सबेरे जगा रहे हो / महेन्द्र मिश्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:53, 24 अक्टूबर 2013 के समय का अवतरण
कहो जी मोहन कहाँ से आयो हमें सबेरे जगा रहे हो।
सवत के संग में जगे हो प्यारे अधर की लाली मिटा रहे हो।
कहाँ भुलाया गजब की वंशी हमें तू नाहक सता रहे हो।
लगी है यारी वहाँ तुम्हारी कसम भी लाखों सुना रहे हो।
गई थी कुंजन में कल हमीं भी पता लगी है सभी तुम्हारे।
हटो जी बाँके न बोलूँ तुम से रसीली आँखें दिखा रहे हो।
सदा महेन्दर दिलों के अंदर कपट का पासा खेला रहे हो।
हमे देखा के अवसर से मिलते जले को अब क्या जला रहे हो।