भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कुर्बत की तल्खियों से पिघलने लगी है शाम / रमेश 'कँवल'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:44, 24 दिसम्बर 2013 के समय का अवतरण

क़ुरबत की तल्खियों से पिघलने लगी है शाम
अब फ़ासलों के शहर में ढलने लगी है शाम

शोहरत की धूप छत की बुलंदी में खो गर्इ
शबनम की बूंद-बूंद से जलने लगी है शाम

महफ़िल में बोलता था बहुत, शख़्स खोखला
यह राज खोलने को उछलने लगी है शाम

दिल्ली का शाप-माल हो या शामे-लखनउ
अल्हड़ कुंवारियों सी मचलने लगी है शाम

ग़ज़लों की ताजगी से सराबोर है 'कँवल'
शेरों के फ़िक्रो-फ़न में उबलने लगी है शाम