भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आओ तुम आ कर बसा दो मेरे ख्वाबों के खंडर / रमेश 'कँवल'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:34, 27 दिसम्बर 2013 के समय का अवतरण

आओ तुम आकर बसा दो मेरे ख़्वाबों के खंडर
क्या पता कब ख़्त्म हो जाये ये सांसों का सफ़र

दिल के आंगन मे कभी मौसम मुलाक़ातों का हो
तेरे इक स्पर्श से रौशन हों मेरे बामो-दर

मेरे दिल की घाटियों में रू-ब-रू है आजकल
तेरे मिलने की खु़शी तुझ से बिछड़ जाने का डर

इक घड़ी भी आंख से ओझल न होने दे कभी
तू कभी मेरे भी दर्शन को तरस जाये अगर .

जब दरख़्तों1 को ज़ुबां मिल जाये गीत तब देखना
मौसमों के क़हर2 से चीखेंगे ये बर्गो-शजर3

मेरे मन के द्वीप में वीरानियां जलने लगीं
एक नर हैरान था, इक नारी को पहचान कर

दस्तकें दरवाज़-ए—अहसास पर बैचेन हैं
और लम्हों के घरौंदों में 'कंवल’ है बेख़बर


1. वृक्ष 2. प्रकोप 3. पेड़-पत्ते।