भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरी सदाओं का सूरज बुझा बुझा सा था / रमेश 'कँवल'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:23, 4 जनवरी 2014 के समय का अवतरण

मेरी सदाओं का सूरज बुझा बुझा सा
न जाने हांपते लम्हों का क्या तक़ाज़ा था

नज़र में खौफ़ का मंज़र समेट लाया हूं
ये और बात कि हर शख़्स ही शनासा था

अजीब शर्त थी दंगा कराने वालों की
नगर में रिश्तों का चेहरा उड़ा उड़ा सा था

हर एक लम्हा बदलता रहा मेरा चेहरा
न जाने वक़्त तकाआर्इ ना चाहता क्या था

ज़मीन प्यासी थी, आंगन के पेड़ प्यासे थे
'कंवल’ के होटों पे सावन का नाम आता था