भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक अभ्यास पुस्तिका / ग्योर्गोस सेफ़ेरिस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ग्योर्गोस सेफ़ेरिस |अनुवादक=अमृ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:11, 23 फ़रवरी 2014 के समय का अवतरण

उन्होंने हमसे कहा, तुम जीतोगे यदि तुम आत्मसमर्पण कर दो ।
हमने आत्मसमर्पण कर दिया और पाई धूल और राख ।
उन्होंने हमसे कहा, तुम जीतोगे यदि तुम प्रेम करो ।
हमने प्रेम किया और पाई धूल और राख ।
उन्होंने हमसे कहा, तुम जीतोगे यदि तुम अपना जीवन उत्सर्ग कर दो ।
हमने जीवन उत्सर्ग कर दिया और पाई धूल और राख ।