भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हसरतें सुनता है और हुक़्म बजा लाता है / नवीन सी. चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सी. चतुर्वेदी }} {{KKCatGhazal}} <poem>हसरत...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:25, 26 फ़रवरी 2014 के समय का अवतरण

हसरतें सुनता है और हुक़्म बजा लाता है
बस मेरा दिल ही मेरी बात समझ पाता है

अब कहीं जा के ज़रा समझा हूँ किरदार उस का
जिस को उलझाना हो बस उस को ही सुलझाता है

इतनी सी बात ने खा डाले है लाखों जंगल
किसे अल्ला' किसे भगवान कहा जाता है

आज भी काफ़ी ख़ज़ाना है ज़मीं के नीचे
आदमी है कि परेशान हुआ जाता है

अच्छे अच्छों पे बकाया है किराया-ए-सराय
जो भी आता है, ठहरता है, गुजर जाता है

कुल मिला कर फ़क़त इक बार को जागा था ज़मीर
यूँ समझ लो कि उसी रोज़ से जगराता है

कुछ न कुछ भूल तो हम से भी हुई होगी 'नवीन'
चाँद-सूरज पे गहन यूँ ही नहीं आता है