भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तिमिर का छोर / गोपालदास "नीरज"" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपालदास "नीरज" |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:25, 7 मार्च 2014 के समय का अवतरण

है नहीं दिखता तिमिर का छोर!

आँख की गति है जहाँ तक
तम अरे, बस, तम वहाँ तक
दूर धुँधली दिख रही पर सित कफ़न की कोर।
है नहीं दिखता तिमिर का छोर!

खो गया है लक्ष्य तम में
धुँध-धुँधलापन नयन में
और पड़ते जा रहे हैं पैर भी कमजोर।
है नहीं दिखता तिमिर का छोर!

मुक्ति-पथ इसमें छुपा है
और जीवन-अथ छुपा है
क्योंकि पहले फ़ूटती है ज्योति तम की ओर।
है नहीं दिखता तिमिर का छोर!