भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दिल ने किसी की एक न मानी / सरवर आलम राज़ ‘सरवर’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरवर आलम राज़ 'सरवर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:26, 1 जून 2014 के समय का अवतरण

दिल ने किसी की एक न मानी
"उफ् री मुहब्बत, हाय जवानी"

ख़ुद ही करना,ख़ुद ही भरना
इश्क़ में है कितनी आसानी!

खोल न दे सब राज़ तुम्हारे
आईने की यह हैरानी!

उनके बदले बदले तेवर
ढंग नया है, रीत पुरानी!

इश्क़ की मंज़िल?अल्लाह अल्लाह!
दरिया, दरिया,पानी, पानी!

पास-ए-वफ़ा है वरना हम भी
कहते सब से राम-कहानी

दिल के बदले दर्द लिया है
आप इसे कह लें नादानी!

जैसी करनी, वैसी भरनी
और करो "सरवर" मन-मानी!