भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बनूँ तुम्हारे शयन-कक्ष का पलँग / हनुमानप्रसाद पोद्दार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:04, 21 अगस्त 2014 के समय का अवतरण
(राग मालकोश-ताल दीपचन्दी)
बनूँ तुम्हारे शयन-कक्ष का पलँग, बिछौना मैं कोमल।
बनूँ तुहारे सुख-स्पर्शका मन्द-सुगन्ध पवन शीतल॥
बनूँ तुहारे स्नान-जलाशयका मैं शीतल जल निर्मल।
बनूँ तुहारे धारण करनेका मैं पीत-वस्त्र उज्ज्वल॥
बनूँ तुहारी मालाका मैं, सुन्दर सुरभित सुमन परम।
बनूँ तुहारा कण्ठहार मैं, रहूँ झूलता सुन्दरतम॥
बनूँ तुहारे भोजनका मैं रुचिकर मधुर स्वाद रसमय।
बनूँ तुहारी लीलाका मैं नित्य उपकरण लीलामय॥