भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अनसुना है पक्ष मेरा / जगदीश पंकज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश पंकज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNav...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:57, 18 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

अनसुना है पक्ष मेरा
वाद में,
प्रतिवाद का

साक्ष्य अनदेखा रहा आया
अभी तक
जो मुझे निर्दोष घोषित
कर सकेगा
दृष्टिबन्धित जो हुआ
पूर्वाग्रहों से
वह तुम्हें अभियुक्त
क्यों साबित करेगा

वह व्यवस्था क्या
जहाँ, अवसर
नहीं सम्वाद का ।

जब तुम्हारे ही
बनाये मानकों के
तुम नहीं अनुरूप
फिर अधिकार कैसा
गढ़ रहे फिर भी
नए प्रतिमान जिनमें
साँस भी हमको
मिले उपकार जैसा

क्यों करूँ स्वीकार
बिन उत्तर
मिले परिवाद का ।

क्यों नहीं संज्ञान में
मेरी दलीलें
दृष्टि में क़ानून की
समकक्ष हूँ मैं
हो भले विपरीत ही
निर्णय तुम्हारा
पर सदा अन्याय का
प्रतिपक्ष हूँ मैं

साँस क्यों लूँ मैं
तुम्हारी, दया पर
आह्लाद का ।