भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भाषा की रोशनी / रमेश रंजक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=अतल की ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
  
 
जब मैं बड़ा हुआ
 
जब मैं बड़ा हुआ
रीतिजालीन नायिकाओं को
+
रीतिकालीन नायिकाओं को
 
आँचल की ओट में
 
आँचल की ओट में
 
दीप लिए चलते पढ़ा ।
 
दीप लिए चलते पढ़ा ।

12:59, 23 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

जब मैं छोटा था
पिताजी कहते थे —
’अन्धेरे में
रोशनी लेकर चला करो !’

जब मैं बड़ा हुआ
रीतिकालीन नायिकाओं को
आँचल की ओट में
दीप लिए चलते पढ़ा ।

जब कुछ और बड़ा हुआ
तो मैंने अपने भीतर
स्वयं एक
रोशनी को गढ़ा ।

अब, जब मैं
पचास का हो रहा हूँ
चाहता हूँ कि —
अपनी भाषा की रोशनी में
चलता रहूँ
और उस अन्धेरे को
दलता रहूँ
जो हमारे भीतर की रोशनी को
लगातार खाए जा रहा है ।