भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"महानता की घिसटन / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(महानता की संस्कृति)
(कोई अंतर नहीं)

12:39, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण

 
पहले वे स्त्री लिखते हैं

उन्हें लगता है कि

देवी लिखा है उन्होंने

देवी एक महान शब्द

फिर वे स्त्री को

सिरे से पकडकर

घसीटते हैं

कोई आवाज नहीं होती

बस लकीर रह जाती है शेष


कलाकार बताते हैं

कि यह एक कलाकृति है

संगीतकार उसे साधता है

सातवें स्वर की तरह

नास्ति‍क उसमें ढूंढता है

चीख की कोई लिपि

कवि वहां की रेत में

सुखाता है अपने आंसू


अब कलाकार नास्ति‍क कवि और संगीतकार

सब महान हो उठते हैं


इस तरह

एक महान शब्द की

घि‍सटन से

महानता की संस्कृति

जन्म लेती है।

1996