भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"साधना / विजय कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:54, 3 अक्टूबर 2014 के समय का अवतरण

टेलिविज़न पर
उस अभिनेत्री की पीठ थी कैमरे की तरफ
चेहरा छिपा रहा सारा समय
अपने उन दिनों में टहलते

शायद उसकी आँखें अपना जादू खो बैठी थीं
शायद उसका चेहरा बदल गया था
शायद त्वचा पर अब झुर्रियों का जंगल था
शायद आवाज़ लरज गई थी
पता नहीं किस तरह का होगा उसका थका हुआ वर्तमान
यह सब उसने बताया नहीं
यह सब हमने जानना नहीं चाहा

उसके वहाँ होने
और हमारे न जानने के बीच
एक ठहरा हुआ समय था
साठ के दशक का
अभी न जाओ छोड़ कर
कि दिल अभी भरा नहीं

हम ठिठके खड़े थे एक नींद में
और वह भी संगदिल तो नहीं थी
इस तरह
हमारी आशिक़ी को ज़िंदा रखा उस अभिनेत्री ने
हमारे स्वप्न में
कैमरे की तरफ अपनी पीठ किए हुए

बस यूं टेलीविज़न पर चलता रहा
उसका वह संवाद
उसकी कोई अनधिकृत इच्छा नहीं थी
उसने कोई दखल नहीं दिया
जीवन के गतिमान नियमों में
कैमरे के भीतर वह एक छाया थी
कैमरे के बाहर भी अब वह एक छाया थी


हम उसके आशिक
अरे  ! हम भी कहाँ थे इस पूरे समय
अपनी ही किसी छाया से बाहर