भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"साधो मन को / अवनीश सिंह चौहान" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:07, 30 अक्टूबर 2014 के समय का अवतरण
नये चलन के इस कैफे़ में
शिथिल हुईं सब परम्पराएँ
पियें-पिलाएँ
मौज उड़ाएँ
डाल हाथ में हाथ चले
देह उघारे
करें इशारे
नैन मिलें औ’ मिलें गले
मदहोशी में इतना बहके
भूल गए हैं सब सीमाएँ
झरी माथ से
मादक बूँदें
साँसों में कुछ ताप-चढ़ा
हौले-हौले
भीतर-बाहर
कामुकता का चाप चढ़ा
एक दूसरे में जो डूबे
टूट गईं सब मर्यादाएँ
भैया मेरे,
साधो मन को
अजब-ग़ज़ब है यह धरती
थोड़ा पानी
रखो बचाकर
करते क्यों आँखें परती
जब-जब मरा आँख का पानी
आईं हैं तब-तब विपदाएँ