भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं हूँ कविता/ जेन्नी शबनम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('1 कण-कण में कविता सँवरती संस्कृति जीती । 2 अकथ्य भाव क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 +
 +
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=  जेन्नी शबनम
 +
}}
 +
[[Category:हाइकु]]
 +
<poem>
 
1
 
1
 
कण-कण में
 
कण-कण में

17:24, 3 दिसम्बर 2014 के समय का अवतरण

1
कण-कण में
कविता सँवरती
संस्कृति जीती ।
2
अकथ्य भाव
कविता पनपती
खुलके जीती ।
3
अक्सर रोती
ग़ैरों का दर्द जीती,
कविता -नारी ।
4
अच्छी या बुरी,
न करो आकलन
मैं हूँ कविता ।
5
ख़ुद से बात
कविता का संवाद
समझो बात ।
6
शब्दों में जीती,
अक्सर ही कविता
लाचार होती ।
7
कविता गूँजी,
ख़बर है सुनाती
शोर मचाती ।
8
मन पे भारी
समय की पलटी,
कविता टूटी ।
9
कविता देती
गूँज प्रतिरोध की
जन-मन में ।
10
कविता देती
सवालों के जवाब,
मन में उठे ।
11
खुद में जीती
खुद से ही हारती,
कविता गूँगी ।
12
छाप छोड़ती,
कविता जो गाती
अंतर्मन में ।
13
कविता रोती,
पूरी कर अपेक्षा
पाती उपेक्षा ।
14
रोशनी देती
कविता चमकती
सूर्य-सी तेज़ ।
15
भाव अर्जित
भाषा होती सर्जित
कविता-रूप ।
16
अंतःकरण
ज्वालामुखी उगले
कविता लावा ।
17
मन की पीर
बस कविता जाने,
शब्दों में बहे ।
18
ख़ाक छानती
मन में है झाँकती
कविता आती ।
19
शूल चुभाती
नाजुक-सी कविता,
क्रोधित होती ।
20
आशा बँधाती
जब निराशा छाती,
कविता सखी ।
-0-