भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हो गया मुझको विश्वास / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=सबका अपना आकाश / त्रिलोचन }} हो गया है ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:45, 6 जनवरी 2008 के समय का अवतरण

हो गया है मुझ को विश्वास

श्वास है जीवन का आभास

कहो मत, रहो मौन दिन रात

सहो जीवन के संचित भोग

भाग कर यहाँ बचा है कौन

अटल है कर्मों के संयोग

यही है जीवन का इतिहास


मरण जीवन से कितनी दूर

कर रहा छिप कर शर संधान

चल रहा है जग दुखी उदास

न कुछ भी ज्ञान न कुछ अनुमान

इसी में है घट का उल्लास


जगाता है लहरों को पवन

सरोवर के उर में एकांत

डोलते चंचल कमल कलाप

यही है गति, रति में उद्भ्रांत

मुग्ध भौरे का सौरभ लास

(रचना-काल - 29-10-48)