"मनौती / प्रतिभा सक्सेना" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:11, 4 अप्रैल 2015 के समय का अवतरण
युग-युगों के बाद ऐसा दिन दिखाया
चंडिका का मंत्र, अभिनन्दन करो रे!
आ गई बेला करो प्रस्थान रण का,
सामने आ शक्ति का वंदन करो रे,
महाशक्ति बने कि सम्मुख खड़ी दुर्गा
साथ हो कर हाथ के आयुध बढ़ाओ
राष्ट्र को ऐसा सुअवसर कब मिले फिर
स्वाभिमान जगे, कि अपना सिर उठाओ
उधर पश्चिम द्वार कब से खटखटाता,
सिन्धु नद व्याकुल प्रतीक्षा में खड़ा है
टेरती रावी, शतद्रु हिलोर भरती,
मनुजता के कत्ल का दानव अड़ा है
पूर्व सागर के किनारे बाहु फैला,
बंग घायल बार-बार पुकार भरता,
अंक में भर लो मुझे फिर से मिला लो
खंड-खंडित, भग्न अंतर ले बिखरता .
पौध विष की जड़ सहित क्षिति से उखाड़ो
बुद्धि-विद्या-ज्ञान के दुश्मन सदा के,
मनुज-संस्कृति के विदारक दस्यु-धर्मी
विश्व-द्रोही, जीव तम के, रक्त- प्यासे,
कृतघ्नी बन पूर्वजों का, अन्न-जल का,
जन्म-भू से द्रोह करना जो सिखा दे .
युग-युगों की साधनाओं के सुफल को,
मत्त पशु सा खूँद दे, जड़ से मिटा दे .
उठो शिव-संकल्प ले, अह्वान स्वर में,
चंडिका के दूत बन, दे दो चुनौती
प्रलयकारी शक्ति के इस संचरण में
पूर्ण कर लो, काल से माँगी मनौती!
यह विरूपित, महादेश स्वरूप पा ले,
कंठ में अपनी वही मणि-माल डाले .
और गुरु-गंभीर स्वर जय-स्तोत्र गूँजें
अवतरण नव कर चलें जीवन- ऋचाएँ!