भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मन / प्रतिभा सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:31, 4 अप्रैल 2015 के समय का अवतरण

जान रही हूँ तुम्हें, समझ रही हूँ,
तुम वह नहीं जो दिखते हो!
वह भी नहीं-
ऊपर से जो लगते रूखे, तीखे, खिन्न!
चढ़ती-उतरती लहरों के आलोड़न,
आवेग-आवेश के अथिर अंकन
अंतर झाँकने नहीं देते!


तने जाल हटते हैं जब,
आघातों के वेगहीन होने पर,
सारी उठा-पटक से परे,
एक सरल-निर्मल सतह
की ओझल खोह से
झाँक जाता है,
शान्त क्षणों में बिंबित
दर्पण सा मन!
ऊपरी तहों में लिपटे भी,
कितने समान हम!