भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं मील का पत्थर / पूजा कनुप्रिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:18, 17 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

तुम्हारा होना मायने रखता है
लेकिन तुम
होकर भी नहीं हो
कितने अव्यवस्थित
कितने बेतरतीब हो तुम
उलझे से अपने आप में
स्वयं के कैदी तुम
जबकि दुनिया तुम्हें स्वतन्त्र देखती है
उन्मुक्त सोचती है

अपने आपमें अनुपस्थित तुम
आत्मा में ख़ून में भाषा में ह्रदय में
अपना शहर बसाए हो
बेशक
ज़रूरतों ने परदेसी कर दिया तुम्हें
हाँ
मेरे प्रेम को तो अपने दिल से विदा नहीं किया होगा तुमने

टेबल पर बिखरे काग़ज़ों में
अपना ज़रूरी काग़ज़ नहीं मिलता जहाँ
मालूम है मुझे
खोया तो नहीं होगा तुमने
वो ख़त जो मैंने लिखा था

तुम अपने आपको खोजते हुए भी
कहाँ भटके कभी
तुमने तो कई राहगीरों को मंज़िलें दी हैं
रास्ता हो न तुम
भूले तो नहीं होगे न
तुमसे जुड़कर कईयों को
राह दी है
मैंने भी

मील का पत्थर बन
तुमसे बिना मिले
जुड़ी रही हूँ सदा तुमसे ही
जानती हूँ मैं
तुम्हारी मंज़िल नहीं मैं
हाँ, मगर
तुम्हारे सफ़र की साक्षी
संघर्ष की साथी
हमेशा रहूँगी

और
करती रहूँगी प्रेम
तुमसे ही
हमेशा के बाद तक