भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं तुमसे प्यार करता हूँ.... / विजय कुमार सप्पत्ति" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार सप्पत्ति |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:21, 19 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

अक्सर मैं सोचता हूँ कि,
मैं तुम्हारे संग बर्फ़ीली वादियों में खो जाऊँ!
और तुम्हारा हाथ पकड़ कर तुम्हें देखूं ...
तुम्हारी मुस्कराहट;
जो मेरे लिए होती है, बहुत सुख देती है मुझे.....
उस मुस्कराहट पर थोड़ी-सी बर्फ़ लगा दूं।

यूँ ही तुम्हारे संग देवदार के लम्बे और घने सायों में
तुम्हारा हाथ पकड़ कर चलूँ......
और उनके सायों से छन कर आती हुई धूप से
तुम्हारे चेहरे पर आती किरणों को,
अपने चेहरे से रोक लूं.....

यूँ ही किसी चांदनी रात में
समंदर के किनारे बैठ कर
तुम्हें देखते हुए;
आती-जाती लहरों से तेरा नाम पूछूँ ..

यूँ ही, किसी घने जंगल के रास्तों पर
टेड़े-मेढ़े राहों पर पड़े सूखे पत्तों पर चलते हुए
तुम्हें प्यार से देखूं ..
और; तुम्हारा हाथ पकड़ कर आसमान की ओर देखूं
और उस ख़ुदा का शुक्रिया अदा करूँ।
और कहूँ कि -

मैं तुमसे प्यार करता हूँ....