भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हृदय सहचर / संतलाल करुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतलाल करुण |अनुवादक= |संग्रह=अतल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:39, 4 अगस्त 2015 के समय का अवतरण

तुम्हारा रूप था ऐसा
आह, कितना रहा सुन्दर !

तुम्हारा हृदय था निर्मल
मेरे मन का सहज सहचर |

तुम्हारे हाथ रखते थे
मेरे कर्मों से न अंतर |

तुम्हारे पाँव बढ़ते थे
मेरे संघर्ष के पथ पर |

तुम्हारा अंत ही दाहक
जलूँ दिन-रात रह-रहकर |

हवन-सी अनबुझी यादें
सँजोए आह भर-भरकर |