"कबीर के लिए / राजा खुगशाल" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |अनुवादक= |संग्रह=पहा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:12, 12 सितम्बर 2015 के समय का अवतरण
वह न हिन्दू है
न मुसलमान
वह आदमी है, मामूली आदमी
सीधा-सच्चा आदमी
अपनी तरह का एक बेलौस आदमी
वह सिर्फ़ सन्त नहीं है
सिद्ध नहीं है
पीर नहीं है
पैगम्बर नहीं है
न वह पण्डित है
न पुजारी
वह एक कारीगर है, मामूली कारीगर
जो कपड़े बुनता है करघे पर
तजुरबे के ताने-बाने से
बुनता है अपनी कविताएँ
वह लिखना नहीं जानता
पढ़ना नहीं जानता
वह अनपढ़ है
फकीर है
लेकिन कवि है
सच्चे अर्थों मे कवि
ऐसा कवि
जिसकी कविता की अहमियत
सबसे अधिक है आज
ऐसा कवि
जिसने कठिन समय में
ईश्वर और इन्सान में
इन्सान को चुना
गुरु और गोविन्द में
गुरु को
शास्त्र और सबद में
सबद को
सहज-असहज में
सहज को चुना
ऐसा कवि
जिसके लिए कोई फ़र्क नहीं है
राम और रहीम में
जो शहर-दर-शहर
गाँव-दर-गाँव घूम-घूम कर
अलख जगाता है प्रेम की ।
