भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"थकता तो होगा ही सूरज / दिविक रमेश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatBaa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:51, 27 सितम्बर 2015 के समय का अवतरण

थकता तो होगा ही सूरज!
रोज सवेरे
इतना गट्ठर बाँध रोशनी
लाता है
चोटी तक ढोकर।
थकता तो होगा ही सूरज!

पर किससे पूछूँ यह भाई
कैसे उड़
आकाश में जाता?
पूरा गट्ठर खोल रोशनी
सारी धरती को नहला कर
कैसे चुपके उतर धरा पर
लंबी डुबकी
ले खो जाता!
शायद दूर-दूर तक जाकर
फिर बरसाने को धरती पर
गट्ठर बाँध रोशनी लाता।
थकता तो होगा ही सूरज!