भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तितली / विज्ञान व्रत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विज्ञान व्रत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

07:43, 28 सितम्बर 2015 के समय का अवतरण

रंग बाँटती फिरती है,
मौसम की धड़कन तितली!

इंद्रधनुष है पंखों में
बिजली तड़पे अंगों में,
फूलों पर लिखती फिरती
गीत प्यार के रंगों में।
जैसे कोई सपना हो-
किसी फूल का मन तितली!

मन में रेशम सी हलचल
तन में लहरों सी चंचल,
यूँ तो छलना लगती है
फिर भी है भोली निश्छल।
फूल-फूल पर लिखती है-
जीवन की थिरकन तितली!

कभी पास में आती जब
मेरे पास ठहरती कब,
छूती नहीं जरा भी कुछ
टॉफी, बिस्कुट रक्खें सब।
ये क्या, सब कुछ छोड़ चुने-
फूलों का आँगन तितली!