भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बादल भैया / सुरेंद्र विक्रम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेंद्र विक्रम |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:49, 30 सितम्बर 2015 के समय का अवतरण

बादल भैया, बहुत हो चुका
अब तुम अपने घर जाओ,
सभी ओर पानी ही पानी
अब पानी मत बरसाओ।

एक बार जो शुरू किया तो
रहे बरसते झर-झर-झर,
उफने सारे ताल-तलैया
सराबोर छानी-छप्पर।
डाली पर गौरैया भीगी
भीग गए सब कपड़े-लत्ते,
छत के ऊपर बिल्ली भीगी
भीगे सभी पेड़ के पत्ते।

पानी इतना बहा सड़क पर
गलियारे तक डूब गए,
कैसे घर से बाहर निकलें
बैठे-बैठे ऊब गए।

बादल भैया, बादल भैया
अब जाकर आराम करो,
सूरज दादा, जल्दी आओ
आकर थोड़ा काम करो।