भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कितना प्यार / निरंकार देव सेवक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निरंकार देव सेवक |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:21, 3 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

मुन्ना पूछ रहा था माँ से-
‘‘मुझको करतीं कितना प्यार?’’
माँ बोली, ‘‘कोई भी माता
कर सकती हो जितना प्यार!’’
मुन्ना रूठ गया यह सुनकर
‘‘बस, इतना थोड़ा-सा प्यार!’’
वह बोली, ‘‘बेटे, तुझ पर तो
मेरा सब कुछ है बलिहार!
लेकिन तू भी बता कि मुझको
करता है तू कितना प्यार?’’
दोनों हाथों को फैलाकर
मुन्ना बोला, ‘‘इतना प्यार!’’