भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सोन चिरैया! / रत्नप्रकाश शील" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रत्नप्रकाश शील |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:52, 4 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

सोन चिरैया आ जा, आ जा
खा जा हप्पा!
फिर गाएँगे दोनों मिलकर
लारालप्पा!

तू उड़ना, मैं बैठ परों पर जऊँगा,
धरती के बारे में तुझे बताऊँगा।
दोनों देखेंगे दुनिया का
चप्पा-चप्पा!

तू छोटी मैं बड़ा, नहीं कुछ इससे होता,
बड़ी नदी बन ही जाता, छोटा-सा सोता।
सब हैं एक बराबर
कहते मेरे बप्पा!

मगर बात यह नहीं समझ में मेरे आती,
‘छोटे’ पर अम्मा क्यों ज्यादा प्यार जताती।
मैं जिद करता तो मिलता
बदले में धप्पा!
सोन चिरैया आ जा, आ जा
खा जा हप्पा!
-साभार: नंदन, अक्तूबर, 1995