भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ज़िन्दगी की दौड़ में / पृथ्वी पाल रैणा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा }} {{KKCatKavita}} <poem> ज़िन्द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:31, 5 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

ज़िन्दगी की दौड़ में,
 अब क्या कहें
बेबजह इतना भगाया बेबसी ने
कुछ पलों की चैन पाने के लिए
उम्र भर रोते तरसते ही रहे
चन्द लम्हे खुल के जीने के मिले तो
हम ने उनको कहकहों में खो दिया
खूब रोए वक़्त की दादागिरी पर
हंसे भी,आंसू बरसते भी रहे
इस जहाँ में कितनी भी कोशिश करो
जीत पाना ख़ौफ़ से मुमकिन नहीं
कुछ नहीं तो ख़ुद से घबराने लगोगे
मन के दामन में हज़ारों छेद जो हैं
समझ पाए वह भला कैसे कभी कुछ
मन के बहकावे में जो जीता रहे
रीत की अंधी अनोखी बंदिशों में
अनगिनत पर्तें, हज़ारों भेद जो हैं