भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब तक जो हम जीते आए / पृथ्वी पाल रैणा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा }} {{KKCatKavita}} <poem> अब तक ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
 
काम का मनचाहा फल पाओ  
 
काम का मनचाहा फल पाओ  
 
सब नें बचपन से सीखा है
 
सब नें बचपन से सीखा है
फजऱ् और हक़ अलग भला कैसे समझें अब
+
फ़र्ज़ और हक़ अलग भला कैसे समझें अब
 
तोड़-जोड़ में उलझे  
 
तोड़-जोड़ में उलझे  
 
उन सब इन्सानों का क्या होगा
 
उन सब इन्सानों का क्या होगा

20:28, 5 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण


अब तक जो हम जीते आए
वह सब एक छलावा था
कभी अचानक राज़ खुले तो कैसा हो
मन के भीतर अटे पड़े
उन अरमानों का क्या होगा
जिनके दम पर हमनें सारी उम्र बिता दी
काम का मनचाहा फल पाओ
सब नें बचपन से सीखा है
फ़र्ज़ और हक़ अलग भला कैसे समझें अब
तोड़-जोड़ में उलझे
उन सब इन्सानों का क्या होगा
फल की आस में जिननें सारी उम्र बिता दी
इस जग की तो रीत यही है
जो भी आया चला गया
मुझ को भी जाना है यह कैसे मानूं
गुपचुप देखे सपनों के उन उनवानों का क्या होगा
जिनका ताना बाना बुनते रात बिता दी
फल से बीज बीज से फल है
जो बोया उग आएगा
इच्छाओं के जमघट की है बात निराली
आस में बैठे क्या जाने
उन दहकानों का क्या होगा
खींच तान में जिननें अपनी फसल लुटा दी
घुटन भरे इन बाज़ारों में
जीना कितना मुश्किल है
अपनी ही गर्दन कटवा कर चौराहे पर
लहू बेचने निकल पड़े
उन नादानों का क्या होगा
अनजाने में जिननें अपनी जान लुटा दी
चुप रहना मुश्किल लगता है
कुछ कहें तो रुसवाई होगी
अपनी हस्ती का गला घोंट कर जीते हैं
अब क्या जाने उन अरमानों का क्या होगा
जो मन में ही दबे रहे और उम्र बिता दी