भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हादसा करने से पहले ही ये सोचा जाता/दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:07, 6 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण


हादसा करने से पहले ही ये सोचा जाता
आइना तोड़ के चेहरा नहीं देखा जाता

उससे अब कोई तअल्लुक़ नहीं मेरा लेकिन
मुझसे इस लाश को बाहर नहीं फेंका जाता

जब तलक लूट न ले राहनुमा रस्ते में
अपने अंदर का भरोसा नहीं तोड़ा जाता

दिल को वीरान हुए एक ज़माना गुज़रा
इस हवेली में कोई अब नहीं आता जाता

मेरी रातें किसी बेवा की तरह रोती हैं
उनसे ख़ाबों का जनाज़ा नहीं देखा जाता

साँस लेने की जगह भी न थी उसके दिल में
भीड़ इतनी थी कहाँ मुझको बिठाया जाता

अब्र बरसे तो बहुत फिर भी चमन पर बरसे
थोड़ा पानी मिरे सहरा को पिलाया जाता

इतना खेले हो मिरे दिल से कि दिल टूट गया
आज इस गेंद से टप्पा नहीं खाया जाता

मुश्किलें बढ़ गयीं सैलाब की सूरत मेरी
बांध सा खोल गया वो कोई जाता जाता

हुक्म देने का चलन छूट ही जाता उनसे
बादशाहों को रियाया जो बनाया जाता

सिर्फ़ आँखों ही से आँखों में उत्तर जाते हम
एक पुल ऐसा तअर्रुफ़ का बनाया जाता

कुछ न कुछ छूट ही जाता है महब्बत में ‘शबाब’
तीन से तेरह को पूरा नहीं काटा जाता