"क़फ़स में रात सुन रहे थे सिम्फ़नी बहार की/दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
03:08, 6 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
क़फ़स में रात सुन रहे थे सिम्फ़नी बहार की
जुनूं बढ़ा तो तोड़ दीं सभी हदें हिसार की
अटारियों पे आके आफ़ताब खांसने लगा
मगर कटी नहीं है शब हमारे इंतज़ार की
मैं ख़ाक हो चुका हूँ अब मुझे जलाना छोड़ दो
नहीं रही है बात अब तुम्हारे अख़्तियार की
चढ़ा हुआ है रात का ग़िलाफ़ हर उमीद पर
नज़र में कैसे आये रौशनी वो आर-पार की
वो हंस दिया तो फूल यूँ हरिक तरफ बिखर गए
कि जैसे छूटती हो फुलझड़ी कहीं अनार की
बड़े-बड़े दरख़्त भी ज़मीन चाटने लगे
मैं बात कर रहा हूँ अब हवा के अख़्तियार की
हर इक तरफ़ बिछी हैं अब उदासियों की किर्चियाँ
लहूलुहान है हरिक गली मिरे दयार की
वफ़ा के नाम पर हज़ार बार खाइये क़सम
क़सम से क्या बने वो बात है जो ऐतबार की
लड़ी थी जंग पैदलों ने अपने हौसलों से ये
बताई जा रही है फिर भी जीत शहसवार की