भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भूख को कब तक तसल्ली से भला बहलाओगे/दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:11, 6 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण


भूख को कब तक तसल्ली से भला बहलाओगे
और थोड़ा सब्र कर लो जानवर हो जाओगे

आज कमरे में तुम्हारे कुर्सियां क्यूँ कम हुईं
मैं समझता हूँ मुझी को फ़र्श पर बिठ्लाओगे

मेरे छप्पर के मुक़ाबिल आठ मंज़िल का मकां
तुम मेरे हिस्से की शायद धूप भी खा जाओगे

तुम समझ जाते हो किन आँखों की बीनाई है तेज़
अब हमारी आँख पर भी पट्टियां बंधवाओगे

हम तो शायद ठंढ से हों मरने वालों में शुमार
तुम तो अपने घर दुशाला ओढ़ कर सो जाओगे

अब कोई गाड़ी न जायेगी यहाँ से रात में
रास्ता कितना भयानक और पैदल जाओगे !

तुम किताबों में छपे इक पेड़ हो आख़िर ‘शबाब’
तुम हवा के रुख़ से मौसम की ख़बर क्या लाओगे