भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अभिनंदन सै बार बसंत / सुधीर सक्सेना 'सुधि'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना 'सुधि' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:25, 6 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

खड़ा हुआ कब से एकाकी
अब तो आओ द्वार बसंत!

लगा हुआ है खिलते फूलों
का मेला नन्ही बगिया में,
मैंने वासंती सपनों को-
सजा लिया अपनी डलिया में।
आओगे तब तुमको दूँगा
फूलों का उपहार बसंत।

हवा शाम की डाक दे गई,
उसमें मिली तुम्हारी चिट्ठी।
जिसमें तुमने लिखी हुई हैं,
मनमोहक बातें खट-मिट्ठी।
मेरा भी पीले कागज पर
अंकित तुमको प्यार बसंत!

लौट चलीं सूरज की किरणें
कल आने का वादा देकर,
तुम भी सुबह-सुबह आ जाना
मधुमय स्वर वासंती लेकर।
आहट पा, चहकेगी बुलबुल,
अभिनंदन सौ बार बसंत!