भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चाँदनी ओढ़कर पड़े रहिये / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:16, 11 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

चाँदनी ओढ़कर पड़े रहिये
गर्मियों में धुले-धुले रहिये

मेरे अश्कों को छू रही है हवा
रातभर आप भीगते रहिये

ऐसे घर भी यहाँ पे मिलते हैं
जिनकी दीवार ढूँढते रहिये

या तो पर सौंप दीजिए उनको
या सलाख़ों से झाँकते रहिये

दिल के मेले में भीड़ है काफ़ी
धद़्अकनों से बँधे-बँधे रहिये

सोचना भी सफ़र का हिस्सा है
जब कभी शह्र में खड़े रहिये

यादगारों की बुर्जियों पे शबाब
उम्र भर धुँध-से टँगे रहिये