भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"न्याय माँगा करता था कल जो दर-ब-दर बाबा / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:27, 11 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
न्याय माँगा करता था कल जो दर-ब-दर बाबा
अब बना लिया उसने बीहड़ों में घर बाबा
तू पद़्आ र्हा यूँ ही उम्र भर अपहिज-सा
लोग तेरे पैरोम से कर गये सफ़र बाबा
गाँव में हमारे भी अब्र छा गया होगा
जाल से घिरा होगा मछलियों का घर बाबा
एक हाथ लाठी का दूसरा सलामी का
इस नगर में सब निकले साहिबे- हुनर बाबा
फिर मचान के नीचे आग जल रही होगी
ज़ुल्म हो रहा होगा बाँधकर नज़र बाबा