भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मिरी नज़र के आमने धुआँ-धुआँ-सा छा गया / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:29, 11 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
मिरी नज़र के सामने धुआँ- धुआँ-सा छा गया
कि रौशनी चिराग़ की न जाने कौन खा गया
थकी-थकी-सी ज़िन्दगी की शाम भी कहाँ हुई
मैं ख़ुद को ढूँढते हुए जब उसके दर पे आ गया
ये सर्द रात का सफ़र न घर कहीं न रहगुज़र
न वापसी का ही कोई वो रास्ता बता गया
हर इक ख़ुशी दबे क़दम ठिठक के दूर हट गई
दुखों की रात में कोई मेरा पता बता गया