भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वो याद आता है जब याद आना होता है / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:31, 11 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण


वो याद आता है जब याद आना होता है
कि बारिशों का तो यूँ ही बहाना होता है

अब उसका ज़िक्र भी करने की है ज़रूरत क्या
किसी का काम ही दिलको दुखाना होता है

अँधेरा हो गया जाओ शराब ले आओ
चराग़ शामको घर में जलाना होता है

पड़ौसियों की ख़बर है न अब कोई मुझको
न दोस्तों ही से मिलना मिलना होता है