भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब चिनारों से धूप झरती है / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:33, 11 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण


जब चिनारों से धूप झरती है
छाँव तारों से माँग करती है

आज तक भी नदी नहीं समझी
रात-दिन पुल पे क्या गुज़रती है

छत जो टूटी तो यह हुआ मालूम
रौशनी किस तरह बिखरती है

बहते-बहते कहाँ चले आये
अब ज़मीं से हयात डरती है

रासा काटती हुई बिल्ली
बस के पहिए में दब के मरती है

ऊँघती रह्ती है छतों पे ‘शबाब’
धूप आँगन में कब उतरती है